सिटी पोस्ट लाइव
पटना: अनंत सिंह प्रकरण में अब एक दूसरे बाहुबली नेता सूरजभान ने एंट्री मारते हुए अनंत सिंह की तुलना रावण से कर डाली है।
पूर्व सांसद सूरजभान से जब अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि झगड़ा सुलझाने का काम प्रशासन और पुलिस को करने देना चाहिए। सूरजभान ने यह भी कहा कि किसी को अपनी ताकत का घमंड नहीं करना चाहिए। सबसे ज़्यादा ताकतवर तो रावण था, लेकिन रावण का क्या हश्र हुआ। सीधे-सीधे सूरजभान ने अनंत सिंह की तुलना रावण से कर डाली।
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अनंत सिंह का जोरदार समर्थन किया। जीतन राम मांझी ने कहा है कि अनंत सिंह सरकार से भी ज्यादा ताकतवर है। यदि कोई फरियाद लेकर अनंत सिंह के पास पहुंचता है, तो अंनत सिंह उस पर पंचायत लगाकर पूरे मामले की सुनवाई करके मसले को हल करते हैं।
मोकामा में हुई फायरिंग के मामले में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वहां कोई लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब नहीं हुई है।अनंत सिंह का पुरजोर समर्थन करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि अनंत सिंह की कोई गलती नहीं है। वह ताकतवर व्यक्ति हैं। वह फैसला करने के लिए गए थे।
उधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि जब तेजस्वी बच्चे थे, तो उनके पिता लालू यादव बिहार के सीएम थे। उस वक्त अपहरण होने पर फिरौती की रकम की डील सीएम आवास में होती थी। लालू यादव फिरौती की रकम फ़ाइनल करते थे। क्या तेजस्वी यादव बिहार में वही वाला सुशासन लाना चाहते हैं?
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी पूछा है कि आज अनंत सिंह का नाम लेकर राजनीति करने वाले तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को चुनाव में अपना उम्मीदवार क्यों बनाया था?