सिटी पोस्ट लाइव
रांची । राजधानी रांची के मेयर्स रोड स्थित झारखंड की प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (रङकढअ) को उत्कृष्ट मैनेजमेंट के लिए एलएसओ सर्टिफिकेट से नवाजा गया है । एलएसओ के ये तीनों प्रमाण पत्र दिनांक 17 जनवरी 2025 को प्राप्त हुए हैं । एलएसओ सर्टिफिकेट देने वाली संस्था क्वालिटी रिसर्च आॅगेर्नाइजेशन द्वारा श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA) में एलएसओ का मूल्यांकन किया गया ,जिसमे संस्थान को इन तीनों प्रमाण पत्रों के अनुरूप पाया गया। झारखंड के लिए हर्ष की बात है कि संस्थान को एक साथ करड के तीन प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं ।
क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए एलएसओ 9001:2015 का मिला प्रमाण पत्र
संस्थान (SKIPA) द्वारा लोक सेवा के क्षेत्र में कार्य कर कर रहे अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने, मानिकीकरण, पारदर्शिता, पाठ्यक्रम के मानक को उच्चतर बनाने के साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एलएसओ 9001:2015 क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम(विशिष्ट गुणवत्ता प्रबंधन ) से नवाजा गया ।
एजुकेशनल ओरिगनाइजेशन मैनेजमेंट के लिए मिला एलएसओ 21001:2018
एजुकेशनल ओरिगनाइजेशन मैनेजमेंट के लिए से कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA) को एलएसओ 21001:2018 का प्रमाण पत्र मिला है । संस्थान द्वारा उत्कृष्ट प्रशिक्षण शैली, विशाल पुस्तक संग्रह के माध्यम से गुणवत्तापरक परिणाम देने एवं बेहतरीन पाठ्यक्रम उपलब्ध करने के लिए दिया गया है। संस्थान द्वारा एक ,दो एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं ।समय समय पर एक दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। कार्य क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मियों एवं पदाधिकारियों के लिए मिड करियर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहे हैं।
एनवायर्नमेंटल मैनेजमेंट सिस्टम के लिए एलएसओ 14001:2015 का मिला प्रमाण पत्र
श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (SKIPA) को संस्थान में बेहतरीन वातावरण प्रबंधन उपलब्ध करने के लिए एलएसओ 14001:2015 का प्रमाण पत्र मिला है। संस्थान में ऊर्जा एवम पानी की बचत, बेहतरीन कचरा प्रबंधन के माध्यम से वातावरण प्रबंधन हेतु किए गए कार्यों और संस्थान परिसर में प्रदूषण रहित वातावरण हेतु इस प्रमाण पत्र से नवाजा गया है।