सिटी पोस्ट लाइव
रामगढ़ । विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों के हक-अधिकार के सवाल पर 14 सूत्री मांगों को लेकर पीभीयूएनएल लेबर गेट के समक्ष शहीद निर्मल महतो स्मारक स्थल पर विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के आह्वाहन पर बीते मंगलवार से घेरा-डालो, डेरा-डालो आंदोलन के तहत हजारों महिला-पुरुष ग्रामीणों के द्वारा दिया जा रहा अनिश्चित कालीन महाधरना- प्रदर्शन पीभीयूएनएल प्रबंधन के द्वारा मुख्य मांगों को पूरा करने हेतु दिनांक 22/01/2025 को लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद आज समाप्त कर दिया गया। महाधरना-प्रदर्शन को समाप्त किए जाने के बाद पीभीयूएनएल प्रबंधन ने राहत का सांस लिया।
दरअसल वि प्र सं मोर्चा द्वारा पीभीयूएनएल को अपनी 14 सूत्री मांगों के सवाल पर महाधरना-प्रदर्शन किए जाने हेतु लिखित ज्ञापन दिया गया था, इसके आलोक में गत 20 जनवरी को पतरातू अंचधिकारी मनोज चौरसिया के मध्यस्थता पर प्रबंधन और वि प्र सं मोर्चा प्रतिनिधियों के बीच समझौता वार्ता सम्पन्न हो गई थी, जिसमें प्रबंधन की ओर से सीईओ आर. के. सिंह, एच आर प्रमुख जियाउर रहमान, डी जी एम राजेश डूंगडूंग, नवीन साहू तथा मोर्चा की ओर से अध्यक्ष आदित्य नारायण प्रसाद, कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, कौलेश्वर महतो, प्रियनाथ मुखर्जी, अशोक महतो, रॉकी मुंडा, नंदकिशोर महतो आदि मौजूद थे। परन्तु जिन मांगों पर वार्ता में सहमति बनी उसका लिखित वार्ता वृत्त (मिनट्स) देने में प्रबंधन टाल-मटोल करने लगा।
उक्त मिनट्स को लेने के लिए मोर्चा प्रतिनिधि इंतजार करते रहे लेकिन प्रबंधन अनसुना करता रहा, कई बार अंचलाधिकारी को बोलने के बाद अपने गेस्ट हॉउस में बुलाकर शब्द और वाक्यों में फेर बदल कर मोर्चा प्रतिनिधियों को बरगलाने का कोशिश किया गया और प्रबंधन के व्यवहार एवं टाल-मटोल के कारण विस्थापित -प्रभावितों का आक्रोश बढ़ता चला गया। जिसके चलते ग्रामीणों ने आज अहले सुबह 05.00 बजे से ही पीभीयूएनएल के सभी गेट को जाम कर दिए, फलस्वरूप कोई मजदूर प्लांट के अन्दर नहीं जा पाए औरपीभीयूएनएल का सारा काम ठप हो गया।
तब मा विधायक रोशन लाल चौधरी एवं अंचलाधिकारी के पहल पर आनन-फानन में प्रबंधन ने वार्ता में बने सहमति के अनुसार मिनट्स बनाया जिसे स्वयं अंचलाधिकारी ने धरना स्थल पर आकर दिया तत्पश्चात आंदोलन को स्थगित किया गया। इस पुरे आंदोलन में विस्थापित-प्रभावितों और मजदूरों के साथ विधायक मा रोशनलाल चौधरी डटे रहे । उन्होंने आंदोलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश हित में पीभीयूएनएल का पावर प्लांट बनना जरुरी है।
वहीं जनहित में यह भी जरुरी है कि जिनकी धरती पर इसका निर्माण किया जा रहा है उन विस्थापित-प्रभावितों का हक-अधिकार सुरक्षित हो, उन्हें पूरी प्राथमिकता के साथ स्थाई नौकरी में बहाली हो। साथ ही मजदूरों को उनका वाजिब मजदूरी मिले उनका शोषण नहीं हो। यह देखना मेरा काम है। इस जिम्मेवारी को निभाने में मैं पूरी ततपरता के साथ खड़ा हूँ। जरूरत पड़ने पर हर स्तर पर लड़ाई लड़ा जाएगा।