स्वास्थ्य मेला में जांच करवाने पहुंचे ग्रामीण

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
पटमदा ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्टोफर बेसरा ने बताया कि विभाग के निदेर्शानुसार ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। स्वास्थ्य मेला उद्घाटन समारोह में प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास,सीएचसी प्रभारी डॉ कृष्टोफर बेसरा, बीएएम सुकदा मुर्मू,सीडीपीओ सुनीता केरकेट्टा, बीपीएम मनोरंजन सिन्हा,सहित सभी विभाग के स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक मौजूद थे। सभी प्रकार के चिकित्सा सेवा के लिए स्टॉल लगाया गया था। वही आगामी 24 जनवरी को बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला की जानकारी दी गई।

Share This Article