सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा । प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को कल्याण विभाग के द्वारा दस लाभुकों के बीच बकरी वितरण किया गया। वहीं बकरी वितरण करते समय ही बवाल मच गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, बीस सुत्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार दास, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर उपस्थित थे। इसी दौरान बकरी देख लाभुक नाराज हो गए।
लाभको ने विरोध करते हुए बताया कि इस तरह के बकरियां नहीं लेंगे, जिन्हें कई एक बीमारियां है घर ले जाने की उपरांत बकरियां जब मर जाती है तो इसका खामियाजा भी इंश्योरेंस कंपनी नहीं देती है। इतना ही नहीं सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर ने भी कम दामों वाला बकरी उपलब्ध कराए जाने का विरोध किया, तथा बताया जहां सरकार अच्छी नस्ल वाले बकरी उपलब्ध कराने को लेकर कटिबध है, वही बकरी वितरण करने वाले एजेंसी कम कीमत वाले बकरी देकर अपनी जेब गरम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि सरकार पांच बकरी खरीदने को लेकर 24800 उपलब्ध करा रही है पर लाभुकों को महज 10 से 12 हजार का ही बकरी उपलब्ध कराया जा रहा है,पर फाउंडेशन एनजीओ लाभुकों के साथ मनमानी कर रही है। यह पहला मौका नहीं है जबकि खराब बकरी वितरण किए जाने को लेकर आवाज उठ रही हो, इससे पहले भी लाभुकों ने सीधे राशि उनके खाते में देने की मांग करते हुए बीमा एवं कम कीमत वाले बकरी देने का विरोध किया था।