सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा । पाकुड़ विधायक निशात आलम ने बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बरहरवा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण एवं योजनाओं का शिलान्यास मे शौचालय निर्माण व स्वर्ग रथ को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। बुधवार को विकास एवं आवास विभाग एवं जल संसाधन विभाग, झारखण्ड के अन्तर्गत बरहरवा नगर पंचायत, एवं बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास विधिवत फीता काटकर एवं स्वर्ग रथ को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन विधायक पाकुड़ निशात आलम ने किया।
इसके पश्चात बरहरवा सामुदायिक हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण कर हॉस्पिटल की कमी को सी.एस पीके संथालिया को सुधार का निर्देश दिया। तत्पश्चात बरहरवा प्रखंड कार्यालय का भी औचक निरीक्षण कर प्रखंड कार्य को गति देने का निर्देश दिया। पेंडिंग पड़े कार्यों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।योजनाओं का शिलान्यास विधिवत तरीके से किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, वरिष्ठ कांग्रेसी नसरुद्दीन, कमल आर्य, भोलेनाथ महतो, अब्दुल कादिर, अश्वनी आनंद, मिथुन, मंडल शरीफ, और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद है।