सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग । हजारीबाग यूथ विंग की वार्षिक बैठक सोमवार को संस्था के संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन के निवास स्थान पर संस्था के अध्यक्ष करण जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संस्था की विगत उपलब्धियों और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में नए लक्ष्यों को निर्धारित करते हुए कई बड़े निर्णय लिए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मार्च को हजारीबाग के लक्ष्मी सिनेमा हॉल के सभागार में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर संस्था के वार्षिक कार्यक्रमों में सबसे महत्वपूर्ण है।
पिछले वर्ष की उपलब्धि 2024 में आयोजित शिविर में संस्था ने 130 यूनिट रक्त संग्रह कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की थी। इस वर्ष 175 यूनिट रक्त संग्रह करने का संकल्प लिया गया है, जो अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में अध्यक्ष करण जायसवाल एवं सहसंयोजक के रूप में रोहित बजाज को नियुक्त किया गया है।इस पहल का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
संस्था ने हजारीबाग के सभी युवाओं और नागरिकों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। 23 फरवरी को हजारीबाग में एक व्यापक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप रांची के मेडिक्योर हॉस्पिटल के विशेष सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच, डॉक्टरों द्वारा परामर्श,जरूरतमंदों को मुफ्त दवाएं दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक के रूप में संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन सहसंयोजक के रूप में उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल को नियुक्त किया गया है।
इस कैंप का उद्देश्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और आम जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने अपने संबोधन में कहा की हमारी संस्था का उद्देश्य केवल कार्यक्रमों का आयोजन करना नहीं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाना है। रक्तदान जैसे प्रयास जीवन बचाने का काम करते हैं और यह हमारे समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है।
मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि इस साल के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए पूरी लगन और मेहनत से काम करें।
अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा की
हजारीबाग यूथ विंग ने हमेशा समाज सेवा को प्राथमिकता दी है। पिछले साल हमने 130 यूनिट रक्त संग्रह कर पूरे जिले में एक मिसाल पेश की। इस बार हमारा लक्ष्य 175 यूनिट का है, जिसे हम सामूहिक प्रयासों और जनभागीदारी से हासिल करेंगे। मेडिकल कैंप और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम हमारे समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
बैठक में नए सदस्यों का स्वागत किया गया और उन्हें संस्था की कार्यशैली से अवगत कराया गया। सभी सदस्यों ने आने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और टीम भावना के साथ काम करने का संकल्प लिया।
संस्था ने बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्णय लिया कि इस वर्ष जनसंपर्क और जागरूकता अभियान को और तेज किया जाएगा। शिविरों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। हजारीबाग यूथ विंग ने हजारीबाग के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 23 फरवरी को मेडिकल कैंप और 3 मार्च को मेगा रक्तदान शिविर में भाग लें। संस्था का उद्देश्य समाज में सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करना है।
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव संजय कुमार, सहसचिव डॉक्टर बी वेंकटेश, उपाध्यक्ष जयप्रकाश खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक पांडे,गुंजन मद्धेशिया, मोहम्मद ताजुद्दीन, प्रमोद खण्डेलवाल, कुल्तार सिंह,सनी सिंह,रोहित बजाज,प्रणीत जैन,प्रवेक जैन,उदित तिवारी,प्रिंस कसेरा,शम्पा बाला एवं सिद्धार्थ कुमार उर्फ सिद्धू मौजूद रहें।