सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एक फेमस मिठाई दुकान और एक बिल्डर के ठिकाने पर आज सुबह सुबह इनकम टैक की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि पटना के प्रसिद्ध मिठाई दुकान की चेन हरिलाल स्वीट्स और एक बिल्डर के ठिकाने इनकम टैक की रेड हुई है. बताया जा रहा है कि पटना के प्रसिद्ध मिठाई दुकान की चेन हरिलाल स्वीट्स और अंशुल होम्स के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी करने पहुंची है. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कर चोरी से जुड़े मामले को लेकर की है
खबर के अनुसार आयकर विभाग अंशुल होम्स के मालिक के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.इस छापेमारी के बारे में अभीतक विस्तृत जानकारी नहीं आई है.अभी भी आयकर के अधिकारी जांच में जुए हैं.सूत्रों के अनुसार ज्यादातर बिल्डर्स फ्लैट्स के बिक्री में ब्लैक मनी का लेनदेन करते हैं.एक करोड़ की प्रॉपर्टी 50 से 60 लाख में बेंच देते हैं.बाकी रकम कैश में ले लेते हैं.सूत्रों के अनुसार छापेमारी में कई आपतिजनक दस्तावेज वरामद हुए हैं.