बिहार में 2 दिनों तक जारी रहेगा ठंड का सितम,18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड का सितम जारी है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत  की संभावना नहीं है. प्रदेश में ठंडी  पछुआ हवा चल रही है जिससे ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है.18 जिलों में घने कोहरे छाये रहेगें.न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे आने की संभावना है.न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ेगी.पिछले दो दिन धुप निकलने  से मौसम सामान्य रहा लेकिन  मंगलवार को अचानक मौसम बदल गया. सुबह में पटना समेत कई जिलों में घने कोहरे छाए रहें.तेज ठंडी हवा ने कनकनी बढ़ा दी.

पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है. गोपालगंज, मोतिहारी, भागलपुर, मुंगेर और दरभंगा में भी पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 से दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेगी.मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा के साथ पहाड़ों से ठंडी हवा प्रदेश में पहुंच रही है. ‘ला नीना’ भी एक्टिव है. इसकी वजह से समुद्र तल की नमी और ठंड जेट स्ट्रीम के साथ आ रही है.

TAGGED:
Share This Article