कैमूर में 54 लाख की अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

कैमूर: कैमूर जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां पुलिस ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक से 6814 लीटर अवैध शराब बरामद की है। इस शराब की अनुमानित बाजार कीमत 54 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ पहले से आपराधिक इतिहास दर्ज है। 

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने दुर्गावती थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 जनवरी को मद्य निषेध इकाई पटना के सूचना पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक 12 चक्का ट्रक को रोका गया, जो उत्तर प्रदेश से आ रहा था। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो इसके पीछे डाले में लकड़ी के बुरादे के नीचे 762 कार्टून शराब के बोतल मिले, जिनकी कुल मात्रा 6814 लीटर थी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के गनियारी गांव के विशु कुमार और बेलावा चौक के गोलू कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक केस दर्ज हैं। इनके अलावा, इनके अन्य सहयोगियों के खिलाफ भी दुर्गावती थाना में कांड दर्ज किया गया है और पुलिस टीम उनके खिलाफ गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है। कैमूर के एसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि, अवैध शराब तस्करी के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। हम किसी भी अपराधी को बख्शेंगे नहीं और कानून का पालन कराएंगे।”

Share This Article