इंडिगो क्लब का 25 जनवरी को ओमप्रकाश के नाम मुशायरा सह कवि सम्मेलन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
इंडिगो क्लब की ओर से 25 जनवरी को रेलवे ऑडिटोरियम में मुशायरा सह कवि सम्मेलन एक शाम ओमप्रकाश के नाम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के कई प्रसिद्ध कवि और शायर अपनी रचनाएं पेश करेंगे। उक्त जानकारी सोमवार को सिटी सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव एस ए रहमान ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में लखनऊ के श्रीवास्तव, नई दिल्ली के अमृतांशु शर्मा, राजस्थान के रमेश शर्मा, पटना से वारिस इस्लामपुरी और असर फरीदी, धनबाद के गौतम गुप्ता और प्रभाकर कुमार समेत अन्य कवि शामिल होंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम ओमप्रकाश के नाम इसलिए आयोजित किया जा रहा है क्योंकि ओमप्रकाश ने धनबाद में रेलवे अधिकारी के रूप में खेल को बढ़ावा दिया और उन्होंने क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 31 जनवरी को ओमप्रकाश के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर उनका सम्मान किया जाएगा। साथ ही 31 जनवरी को रेलवे के सतीश कुमार भी रिटायर हो रहे हैं उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। यही नही उक्त कार्यक्रम में टेस्ट क्रिकेटर शहबाज नदीम को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में अलौकिक ग्रुप के सीएमडी रितेश शर्मा, इंडिगो क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष साबिर आलम, डी3 के सीएमडी शांतनु चंद्रा, इंडिगो क्लब के उपाध्यक्ष अनूप झा, परवेज खान और शकील अंसारी मौजूद थे।

Share This Article