सिटी पोस्ट लाइव
पटना: पटना में चल रहे अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन के दौरान एक दुखद घटना घटी जब राजस्थान विधानसभा के डिप्टी स्पीकर वासुदेव देवनानी को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में एडमिट कराया गया, जहां उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी (आईजीआईसी) में रेफर किया गया।
उनकी तबियत को देखते हुए, अब उन्हें इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस के जरिए बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उनके साथ रहेगी। स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया कि देवनानी जी स्वास्थ्य के प्रति बहुत सजग रहते थे, और उनकी इस अप्रत्याशित स्थिति ने सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने कहा “वह हमेशा 5 किलोमीटर वॉक करते थे और हमें भी वॉक करने की सलाह देते थे। उनका इस तरह अचानक बीमार पड़ना वाकई चौंकाने वाला है”।
यह सम्मेलन बिहार में 42 साल बाद आयोजित किया जा रहा है। 1982 में आखिरी बार ऐसा सम्मेलन यहां हुआ था। सम्मेलन में शामिल सभी अतिथि रविवार शाम तक पटना पहुंच चुके थे और 21 जनवरी को सम्मेलन का समापन होने के बाद पटना के प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे हरि मंदिर साहिब गुरुद्वारा, बापू टावर और बिहार संग्रहालय का दौरा करेंगे। सभी अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश के लिए चेंबरों का निर्धारण किया गया है।
राजस्थान के डिप्टी स्पीकर की तबियत बिगड़ने से पूरे सम्मेलन में चिंता की लहर फैल गई है। इस दौरान सम्मेलन में शामिल कई अन्य अतिथियों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। यह दुखद घटना सम्मेलन की गंभीरता को दर्शाती है, जहां पूरे देश के विभिन्न राज्यों के स्पीकर और पीठासीन पदाधिकारी एकत्रित हुए थे। अब सभी की दुआएं उनके साथ हैं, ताकि वह जल्द ही स्वस्थ हो कर अपने कार्यों में जुट सकें।