नीतीश कुमार के बुलडोजर का डर, पूर्व डिप्टी सीएम का भाई, भागे-भागे पहुंचा एसपी ऑफिस…. .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पुलिस ने बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री के भाई के खिलाफ बाड़ी कारवाई की है. एक मजदुर को अगवा कर उसकी जमीन लिखवा लेनेवाले बिहार सरकार  की पशुपालन मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है.खबर के अनुसार मंत्री रेणु देवी के फरार चल रहे भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए एक तरफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी वहीं पुलिस कोर्ट का इश्तेहार उसके घर चस्पा कर रही थी.. मुख्य अभियुक्त पिन्नू और उसकी पत्नी श्रद्धा रवि के खिलाफ इश्तेहार चिपकाने के लिए पुलिस बैंड बाजे के साथ पहुंची थी.फिर क्या था नीतीश सरकार के बुलडोजर से डर कर मंत्री का भाई सरेंडर करने एसपी ऑफिस पहुंचा लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. एसडीपीओ सदर विवेक दीप ने बताया कि  पिन्नू पर 11 जनवरी को पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण करने का आरोप है.

 बिहार सरकार की पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू को पुलिस लंबे समय से खोज रही थी.पुलिसिया दबाव के बाद वह सरेंडर करने के लिए पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जा रहे थे. इससे पूर्व एसडीपीओ सदर विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अभी पिन्नू को एसपी कार्यालय में ले जाया गया है. वहां एसपी डा शौर्य सुमन उससे पूछताछ कर सकते हैं.बताया जा रहा है कि बीते 11 जनवरी की दिनदहाड़े मुफस्सिल थाने के महनागनी से पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर बंधक बनाकर एक होटल में स्टांप पेपर पर निशाना बनाने के मामले में पुलिस उसे पिछले एक सप्ताह से खोज रही थी.17 जनवरी की शाम में पुलिस ने न्यायालय से पिन्नू के खिलाफ इश्तेहार लिया था. आज (शनिवार ) को पिन्नू के घर पर डुगडुगी बजाकर चस्पा किया जाना था. सुबह से ही पिन्नू के सरेंडर करने की चर्चा था.मामले में महनागनी निवासी पीड़ित मजदूर शिवपूजन महतो ने मुफस्सिल थाने में पिन्नू समेत तीन लोगों के खिलाफ 12 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

एसपी ने बताया कि पिन्नू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले एक सप्ताह से लगातार छापेमारी कर रही थी. तीन दिन पूर्व में न्यायालय में सरेंडर करने के लिए पिन्नू आया था. लेकिन समय अवधि समाप्त होने के कारण वह सरेंडर नहीं किया. न्यायालय परिसर में पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकती है.इस लिए चकमा देकर फरार हो गया था. सूचना मिली कि पिन्नू नेपाल में छुपा है. नेपाल के परसा जिला के एसपी से संपर्क स्थापित किया गया था. पुलिस नेपाल भी गई थी. पुलिस दबिश के कारण पिन्नू लोकेशन बदल दिया था.

जिस पिस्टल का भय दिखाकर पिन्नू ने मजदूर का अपहरण किया था. वह पिस्टल पिन्नू की पत्नी श्रद्धा रवि के नाम पर है. उस पिस्टल का इस्तेमाल पिन्नू करता था।पिस्टल को जब्त करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पिस्टल का लाइसेंस रद करने के लिए प्रस्ताव पुलिस की ओर से जिला प्रशासन को भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि सफेदपोश पिन्नू और उसकी पत्नी को लाइसेंस देने के लिए पुलिस की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र कैसे दिया गया था.

Share This Article