- आग के कारण कबाड़ संचालक को हुआ भारी नुकसान, कारणों का नहीं हुआ खुलासा, अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ा हादसा टला
सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव। नगर के साफाखाना रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे भीषण आग लग गई। जैसे ही यह घटना घटित हुई, दमकल विभाग को तुरंत सूचित किया गया और दो दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। करीब दो घंटे की कठिन मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में दुकान में रखे लाखों रुपये के सामान और उपकरण जलकर राख हो गए। यह आग श्री लाल कबाड़ की दुकान में लगी थी, हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। कुछ लोग शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि अलाव जलाने के दौरान यह हादसा हुआ।
आग की लपटें तेज होने लगी थीं
स्थानीय निवासियों के अनुसार, कबाड़ दुकान से अचानक आग की लपटें उठने लगी थीं। लोग आग बुझाने का प्रयास करते, उससे पहले ही दुकान पूरी तरह से जलने लगी थी। आग का दृश्य देखकर स्थानीय लोगों ने डुमरांव पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दो दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान साफाखाना रोड में अफरा-तफरी मच गई थी। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए थे, क्योंकि उन्हें आग फैलने का डर था।
अग्निशमन विभाग की तत्परता से बड़ी घटना टली
आग पर काबू पाने के बाद स्थानीय लोग अग्निशमन विभाग की तारीफ कर रहे थे। उनका कहना था कि अगर समय रहते विभाग ने कार्रवाई नहीं की होती, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। जिस स्थान पर यह कबाड़ दुकान है, वहां कई घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान और शैक्षिक संस्थान भी हैं। अगर थोड़ी देर होती, तो आग आसपास के इलाकों में फैल सकती थी। स्थानीय लोग यह भी बता रहे हैं कि पिछले साल भी इस कबाड़ दुकान में अगलगी की घटना घटित हुई थी।
अग्निशमन विभाग की प्रतिक्रिया
इस संबंध में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी बुन्नी साह ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल दो दमकल वाहन भेजे गए और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर स्टेशन में हमेशा पानी के साथ दमकल वाहन तैयार रखा जाता है।