सिटी पोस्ट लाइव
पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान जब तेज प्रताप से पूछा गया कि निशांत कुमार ने बिहार की जनता से अपने पिता के अच्छे कामों के लिए वोट देने की अपील किया है, तो उन्होंने कहा, “निशांत जी को अभी ग्राउंड की जानकारी नहीं है, उन्हें राजनीति की असलीयत समझ नहीं है।”
बता दें कल नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने जनता से अपील किया था कि पिता को फिर मौका दें, वे अच्छा काम किए है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद राजनीति में उतरेंगे, तो निशांत कुमार ने इस पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दिया था और कहा, “इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकते।” इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि वे फिलहाल राजनीति में सक्रिय नहीं होंगे, लेकिन पिताजी की नीतियों को लेकर उनका समर्थन पूरी तरह से है।
पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से यह भी पूछा गया कि क्या वह अगर राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे। इस पर तेज प्रताप ने कहा, “निशांत जी नौजवान हैं, अगर वह राजनीति में आते हैं तो यह अच्छी बात है, यह यूथ का काम है और यह स्वागत योग्य है।” राहुल गांधी के पटना दौरे के बारे में भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा, “राहुल गांधी आ रहे हैं, उनका अपना कार्यक्रम है और वह बिहार की जनता से संवाद करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि,”नीतीश कुमार के बेटे को अभी राजनीति की असलियत का अनुभव नहीं है, लेकिन राजनीति में आना एक अच्छा कदम होगा।”