तेजस्वी संभाल सकते राजद की कमान! आज कार्यकारिणी बैठक पर होगी सबकी नज़र

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज पटना में हो रही है, जिसमें पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों और संगठन की मजबूती को लेकर बड़े फैसले लेने जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, और पार्टी के सभी बड़े नेता, पदाधिकारी, विधायक तथा सांसद मौजूद रहेंगे। राजद की इस बैठक में 2025 के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

संगठन के चुनाव के साथ-साथ पार्टी के कई प्रमुख नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। इसके अलावा, तेजस्वी यादव के द्वारा महिलाओं के लिए लागू की गई मान-सम्मान योजना पर भी चर्चा होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें पार्टी के भविष्य को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। बैठक में किसी भी राजनीतिक फैसले को लेकर लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने बैठक को लेकर कहा, “हम राजनीतिक मुद्दों पर हर एक बिंदु पर गहन चर्चा करेंगे। यह बैठक पार्टी की भविष्यवाणी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।”

उन्होंने यह भी कहा कि 2025 के चुनाव में राजद की जीत के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है और हर निर्णय महत्वपूर्ण होगा।तेजस्वी यादव प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”संगठन और चुनावों पर हमारी रणनीति बेहद ठोस होगी। हम इसे पूरे देश के सामने लाकर दिखाएंगे कि राजद किस दिशा में बढ़ रहा है।” तेजस्वी यादव की ये बातें पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह और जोश का माहौल पैदा कर रही हैं। 

Share This Article