बिहार की सियासत का सुपर सटर-डे, राहुल गांधी आज पटना में, तेजस्वी यादव की अहम बैठक.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति का आज सुपर सटर-डे है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं.आज ही तेजस्वी यादव अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रहे हैं.खबर के अनुसार राहुल गांधी  सिविल सोसाइटी की ओर से आयोजित ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ में शामिल होंगे. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. कर्मचारियों के लिए बनाए गए ‘इंदिरा गांधी आवास’ का उद्घाटन करेंगे. उन्हें चाबी सौपेंगे.

पटना पहुंचने से पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने फेसबुक पर  लिखा है कि ‘अगर किसी भारतीय के खिलाफ नफरत फैलाया जाएगा. उनके खिलाफ हिंसा होगी. उनके न्याय के लिए मैं हमेशा खड़ा मिलूंगा. हर भारतीय के जान और स्वाभिमान की हिफाजत हर हाल में करूंगा.संविधान की रक्षा के रास्ते में यह मेरा सबसे बड़ा कर्तव्य है.प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ के अनुसार  ‘सुबह 11:10 मिनट पर राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे बापू सभागार जाएंगे. 2 घंटे तक वहां रूकेंगे. फिर सदाकत आश्रम आएंगे. प्रदेशभर से कार्यकर्ता राहुल गांधी को सुनने पटना आ रहे हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को 2025 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्स देंगे और उनसे संवाद करेंगे.

।’

राहुल गांधी के दौरे को लेकर पोस्टर वार शुरू है. एक तरफ जहां कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के स्वागत में पटना में पोस्टर लगाए हैं वहीं, बीजेपी ने भी पोस्टर के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. गुरुवार को ही कांग्रेस के पोस्टर को नगर निगम ने हटा दिया. नगर निगम का कहना है, ‘इन पोस्टरों को लगाने की इजाजत नहीं ली गई थी.बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा, ‘राहुल गांधी संविधान की बात करके घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. कम्युनिस्टों के साथ मिलकर नेहरू ने बाबा साहेब अंबेडकर को चुनाव में हराने का काम किया. नेहरू ने आरक्षण रोकने की कोशिश की थी.

Share This Article