आपराधिक गिरोह के सदस्यों के घरों पर होगी कुर्की जब्ती : एसपी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
रामगढ़ ।
रामगढ़ जिले में आपराधिक गिरोह पर पूरी तरीके से अंकुश लगाना है। जितने भी अपराधी गिरोह से जुड़े हुए हैं उनके घरों पर कुर्की जब्ती होगी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस पदाधिकारी को कुर्की जब्ती को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अपराधियों की गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने की जरूरत है, तभी समाज में शांति व्यवस्था कायम हो सकती है। अपराधी न सिर्फ व्यवसायियों को अपना निशाना बना रहे हैं, बल्कि रंगदारी वसूलने के लिए आम नागरिकों को अपने शिकंजे में कस रहे हैं।

ऐसे गिरोह के कई अपराधियों पर पहले भी कार्रवाई हुई है। अब उनके खिलाफ डोसियर खुलेगा, साथ ही उन पर सर्विलेंस से निगरानी होगी। एसपी अजय कुमार ने बताया कि हर माह अपराध समीक्षा बैठक में दर्ज हुए मामले और निष्पादित मामलों की समीक्षा होती है। लेकिन जो मामले तीन वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं, उन्हें तत्काल निष्पादित किया जाना है। हालांकि ऐसे अपराधों की संख्या कम है। प्राथमिकता के तौर पर आर्म्स एक्ट, महिला उत्पीड़न, पोस्को एक्ट, चोरी, डकैती जैसे मामलो में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करना है।

एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था के साथ-साथ सड़क दुर्घटना पर भी पुलिस निगरानी कर रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि दुर्घटना में मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराना है। इसी मुद्दे पर एक दिन पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ भी बैठक हुई, जिसमें मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने का निर्णय लिया गया। एसपी ने सभी थाना प्रभारी को बालू, कोयला, पत्थर और शराब के अवैध कारोबार पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

अपराध समीक्षा बैठक में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार, डीएसपी हेड क्वार्टर चंदन वत्स, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा, गोला इंस्पेक्टर पंकज कुमार, पतरातू इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाकांत वर्मा, कुजू ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद, बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सहित जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी और कोर्ट के पीपी और एपीपी मौजूद थे।

Share This Article