सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज/तालझारी । पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को तालझारी प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ने तालझारी पंचायत भवन का 10:48 में औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां पंचायत भवन पर ताला लटका मिला। जिसके बाद बीएलओ पहुंचे वहीं बीएलओ के द्वारा चाबी मगवाकर खोला गया। जिसके बाद मुखिया को फोन कर बुलाया गया। वहीं कुछ देर बाद मुखिया दुर्गा किस्कू व रोजगार सेवक रेनुका रजक पहुंची।
वहीं रोजगार सेवक के पहुंचते ही बीडीओ ने फटकार लगाया और समय पर पहुचने का निर्देश दिया। साथ ही निरीक्षण के दौरान पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया इस दौरान बीडीओ ने देखा कि पुस्तकालय के लिये दि गई सभी समाग्री बक्सा में बंद है। टीवी, कंप्यूटर, पुस्तक, अलमारी आदि समान बंद है। वहीं बक्सा में बंद देख बीडीओ ने नराजगी जताते हुए दो दिनों के अंदर में दो कमरे में पुस्तकालय को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही जहां-तहां बिखरे सामान को देखकर बीडीओ ने फटकार लगाते हुए कहा कि सभी सामान को एक स्टोर रूम में रखें और जगह को साफ सुथरा रखें।
वहीं बीडीओ ने रोजगार सेवक एवं मनरेगा से संचालित योजनाओं का अभिलेख जांच किया। वहीं बीडीओ ने प्रतिदिन पंचायत को समय से खोलने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि खास कर पंचायत दिवस हर हाल में खोलना है। इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांवों के लोगों व मजदूरों को योजना की जानकारी दी जाती है। जिसके बाद बीडीओ पवन कुमार ने हरिजन टोला गांव में संचालित आंगनबाड़ी नर्सरी प्रि स्कुल केंद्र का भी निरीक्षण किये।