सिटी पोस्ट लाइव
अनगड़ा । नामकुम नामकुम प्रखण्ड के ग्राम जारेया में टुसू मेला, एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता एवं आधुनिक नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टुसू मेला सह एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खिजरी विधायक सह कांग्रेस विधायक दल के उप नेता राजेश कच्छप मेला में क्षेत्र से आये मेला प्रेमियों को मकर संक्रांति एवं टुसू मेला का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टुसू मेला हमलोगों के झारखण्डी सांस्कृतिक से जुड़ा हुआ है।
हमारी संस्कृति को बचा रखना है। हमारी खान पान, पहनावा, नाच और गान से ही हमारी संस्कृति पहचान होती है। क्षेत्र के अनुसार ही पहचान होती है।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार बैठा ने टुसू मेला में उपस्थित मेला प्रेमियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेला हमलोगों के सांस्कृतिक के साथ जुड़ा हुआ है। हम मेला में एक दुसरो से मिलते जुलते है और बधाई देते हैं। मेला में उपस्थित विशिष्ट अतिथि खूंटी विधानसभा विधायक राम सूर्या मुण्डा ने अपने संबोधन में कहा कि टुसू मेला हमलोगों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आता है।
सभी को टुसू मेला का हार्दिक बधाई दिया। टुसू मेला, एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता एवं आधुनिक नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम जारेया में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार में रांची टाइगर्स को एक लाख पचास हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार दीपक ब्रदर्स को एक लाख रुपए, तृतीय पुरस्कार बी एम सी रांची को पचास हजार रुपए एवं एम टी सी रांची को पचास हजार रुपए दिया गया। मेला में कुल आठ चौड़ल सम्मिलित हुआ।
जिसमें प्रथम पुरस्कार अनगड़ा चन्द्र टोली के सरिता देवी को सात हजार एक रुपए, द्वितीय पुरस्कार पांचा के प्रिया कुमारी को पांच हजार एक रुपए, तृतीय पुरस्कार बुंडू बेड़ा के अनीता लकड़ा को चार हजार एक रुपए एवं बाकी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मौके पर बुण्डू प्रखण्ड प्रमुख राजकुमार सिंह गंझु, खूंटी जिला परिषद सदस्य गुलशन सिंह मुण्डा उर्फ गांधी, रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, आयोजन समिति में मुख्य रूप से सदस्य पूर्व मुखिया महादेव मुण्डा, विकास मुण्डा, सोनुराम मुण्डा, शिलास टुटी, उषा देवी, उतम गोप अजीत मुण्डा, मनु मुण्डा, तुलसी मुण्डा, प्रेमचंद मुण्डा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।