जिला अधिवक्ता संघ ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओ का एक प्रतिनिधि मंडल श्री दिनेश प्रसाद शर्मा के अगुवाई मे चंदनकियारी विधायक उमाकान्त रजक जी से मुलाकात कर अधिवक्ताओ का एक हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौपा । जिसमे एस डी ओ कोर्ट चास परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था सूनिशचित करने की मांग को रखा गया है, जिसपर उमाकान्त रजक ने उक्त मसले को उपायुक्त के समक्ष रखने और समाधान करने का भरोसा दिलाया।

इंडियन एसोसिएशन आॅफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने श्री रजक से अधिवक्ता हित में चंद्रपुरा, दुगदा, जारीडीह थाना को बोकारो कोर्ट से जोड़ने के लिए सरकार से पहल करने की अपील की। अधिवक्तावो के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए जोरदार पहल करने की मांग की है। अधिवक्ता प्रतिनिधिमंडल में शंकर डे, राजश्री, और अतुल रवानी मौजूद थे ।

Share This Article