मांझी ने अभी से एनडीए के सामने रख दी बड़ी शर्त,बीजेपी भी दे दिया जवाब.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार एनडीए  में सीटों के बटवारे को लेकर अभी से घमाशान के संकेत मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं एनडीए में हूं और हमारी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में 20 सीट की मांग करेगी.उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास हर क्षेत्र में कर रहा है. मांझी की इस मांग से एनडीए में विधान सभा चुनाव से पहले सीटों के बटवारे को लेकर रार होने के संकेत मिल रहे हैं.

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी पर भी उन्होंने तंज करते हुए कहा कि अपने पिता की देखभाल करें ताकि उनको आभास हो कि कैसे पार्टी चलती है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को जब भूख लगेगी तो एनडीए से ही भूख मिटाने की बात कही जाएगी. हमें एनडीए में रहकर मान सम्मान और हर स्तर पर सुविधा प्रदान की जा रही है. जहानाबाद जिले के बसंतपुर गांव में हम पार्टी के स्थानीय स्तर पर सम्मेलन सह मिलन समारोह  में बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन भी मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम  ने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा जहानाबाद के गांधी मैदान में आगामी 19 जनवरी को जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगम विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी दम खम से लड़ेगी और महागठबंधन को कुछ प्राप्त होने वाला नहीं है. जीतन राम मांझी के डिमांड पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि सबकुछ पहले ही तय हो चुका है अब कुछ नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि सीट भी तय हो गई है और फार्मूला भी

Share This Article