दानापुर मध्य पूर्व रेलवे को 28 रनों से हराकर मुजफ्फरपुर ने फाइनल में प्रवेश किया

शुक्रवार को पटना और मुजफ्फरपुर के बीच होगा फाइनल मैच

Rahul
By Rahul
  • किला मैदान में हो रही फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। स्थानीय किला मैदान में खेले जा रहे 19वें फैज मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को मुजफ्फरपुर और दानापुर मध्य पूर्व रेलवे की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मुजफ्फरपुर ने 28 रन से जीत हासिल कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। मुजफ्फरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। हर्ष कुमार ने 57, असफाक खान ने 41, मयंक ने 24, अतुल और सोनू ने 21-21, रंजीत ने 19, आकाश ने 16 रन बनाये। दानापुर की ओर से अभय, केशव, रवि और प्रभाकर ने दो-दो विकेट झटके।

इसके जवाब में दानापुर पूर्व मध्य रेलवे की टीम 188 रन ही बना सकी। बलजीत ने 48, रोहित ने 42, ऋषभ ने नाबाद 35, सुमन ने 16, केशव ने नाबाद 15 और सूर्य प्रकाश ने 11 रन बनाये। मुजफ्फरपुर की ओर से आशीष ने 3 विकेट और रंजीत एवं आदित्य ने 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार मुजफ्फरपुर ने 28 रनों से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया।

इस सेमीफाइनल मैच के अंपायर राजेश यादव और जितेंद्र राय थे, जबकि कमेंटेटर जितेंद्र प्रसाद और विक्की जायसवाल थे, और स्कोरिंग की जिम्मेदारी रोहित एवं अंकित साहनी ने संभाली। सेमीफाइनल का उद्घाटन वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, डॉ. महेंद्र प्रसाद, डॉ. तनवीर फरीदी और अन्य द्वारा किया गया। इसके बाद सैफ अंसारी, फैजान फरीदी और पिंटू सिंघानिया ने शानदार आतिशबाजी की।

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में आयोजन समिति को आश्वासन दिया कि किला मैदान का जल्द कायाकल्प किया जाएगा। मैच के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा इन्द्र प्रताप सिंह, संजय राय, सेठ छन्नू लाल, फसीह आलम, दुर्गा वर्मा, अखिलेश पांडेय, ऋषिकेश त्रिपाठी, ओमजी यादव, सैफ अन्सारी, दीना ठाकुर, बब्लू बल्ली, बुलबुल भैया, राम इकबाल सिंह, मनोज राय, गुड्डू सिंह आदि उपस्थित थे।

आज के मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद अजय चौधरी ने मुजफ्फरपुर के कप्तान आशीष कुमार को प्रदान किया। शुक्रवार को फाइनल मैच पटना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला जाएगा।

Share This Article