डीएम और एसपी ने मिलकर गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा की

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर।
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने गुरुवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में संयुक्त बैठक आयोजित की, जिसमें गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने इस दौरान सभी प्रमुख मार्गों की सफाई, चुनाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने, प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों और प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई, तिरंगे की रोशनी और देशभक्ति गीतों की व्यवस्था, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण, निर्धारित समय पर ध्वजारोहण तथा कर्मचारियों की नियुक्ति पर ध्यान देने का निर्देश दिया।

साथ ही, उन्होंने बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को मार्गों में लटके हुए और ढीले तारों की मरम्मत करने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को राष्ट्रगान के लिए विद्यालयों के छात्रों की टीम का चयन करने का आदेश दिया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं से प्रभात फेरी निकालने की तैयारी भी की जाएगी। इसमें कक्षा 9 और उससे ऊपर के विद्यार्थियों को सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए।

अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को निर्धारित मार्गों पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को एम्बुलेंस और चिकित्सा दल की व्यवस्था करने के लिए कहा गया। गणतंत्र दिवस के दिन जिले में महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की तैयारी के लिए नजारत उप समाहर्ता को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को इन स्थलों के आसपास सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

गणतंत्र दिवस पर विभिन्न महादलित टोलों में झंडोतोलन के कार्यक्रम की व्यवस्था जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा की जाएगी। संबंधित शिक्षक और विकास मित्र इस कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और जिला कल्याण और शिक्षा पदाधिकारी उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रशिक्षण देंगे।

Share This Article