पूर्वी क्षेत्र महिला खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर हुई बैठक

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 6-8 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला खो खो प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। अपराह्न 3:00 से आयोजित बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पवन कुमार पोद्दार ने किया । बैठक में एजेंडावर बिंदुओं को खेल निदेशक डॉ रखो हरि ने प्रस्तुत किया।

आज के बैठक में कोर समिति सहित अन्य सभी 28 समिति के अध्यक्ष, संयोजक एवं सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। सभी समितियां से उनके प्रतिवेदन सुने गए और बजट संबंधी उनके सुझाव लिए गए। हर समिति को आवश्यकता अनुसार जानकारी उपलब्ध कराई गई। कुलपति ने अपने स्तर से कुछ सुझाव भी दिए। क्या हुआ कि अब सांस्कृतिक कार्यक्रम 6 फरवरी के शाम को आयोजित की जाएगी।

प्रदीप प्रतियोगिता के खर्च वहन करने में सहभागी बनने के लिए प्रायोजकों को आमंत्रित करने का प्रस्ताव लिया गया। यह भी प्रस्ताव लिया गया कि विश्वविद्यालय के महिला खो खो दल को इस प्रकार से प्रशिक्षित किया जाए कि अंतिम चार में अवश्य पहुंचे। इस संबंध में 16 जनवरी से ही प्रशिक्षण प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। इसकी पूरी जवाबदेही के बी महिला महाविद्यालय तथा खो-खो के विशेषज्ञ खेल प्रशिक्षक शुभम कुमार को दी गई।

Share This Article