सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोदरर्जन्ना में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर दो गोतिया आपस में भिड़ गए। इसमें एक पक्ष के पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल पिता व पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज में भर्ती कराया है। घायल छोटी कोदरर्जन्ना के शेख लाजिम 60 वर्षीय व पुत्र मो सफरुद्दीन 23 वर्षीय है। घायल सफरुद्दीन से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोतिया के ही शेख इसराफिल के साथ कहा सुनी हो रही थी।
इसी दौरान इसराफिल, उसका पुत्र मो फिरोज, पोता मो जाहुल, मो आरिफ, मो एहसान, पर मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया कि मामूली बात पर वे लोग लाठी डंडे से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं घायलों का इलाज सदर अस्पताल साहिबगंज में चल रहा है। उधर घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दे दी गई है,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।