हिल टॉप आउटसोर्सिंग पैच का कार्य ठप रहने से प्रबंधन व मजदूरों में मची खलबली

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
पांच जनवरी को कनकनी हिल टॉप आउट सोर्सिंग में गर्म ओ बी का मलवा के चपेट में आने की घटना के बाद से सिजुआ क्षेत्र के बाढ़ मुडीडीह कोलियरी के तेतुलमुडी की हिल टॉप का आउटसोर्सिंग पैच का भी कार्य ठप रहने से प्रबंधन व मजदूरो में खलबली मची हुई है।

मजदूरो ने कहा कि घटना में पोकलेन ऑपरेटर मुन्ना चौहान के आश्रित को कंपनी द्वारा मुआवजा तो मिल गया, लेकिन कनकनी के लगभग 164 व तेतुलमुडी पैच के लगभग 170 मजदूरो को कार्य बंद रहने से कार्य नही कर पा रहे है, जबकि प्रबंधन सूत्रों की माने तो कंपनी को किसी नेता के कहने पर उनके समर्थकों द्वारा कंपनी का कार्य टी ठप रखा गया है।

जिससे कंपनी में कार्यरत मजदूरो के समक्ष भुखमरी के कगार पर है, साथ ही बंदी के कारण कंपनी के कार्य मे लगे सभी वाहनों को खड़ा कर रखने के कारण प्रतिदिन के लाख का नुकसान कंपनी को हो रहा है, साथ ही बो कि कि एल प्रबंधन का भी प्रेसर है कि जनवरी फरवरी मार्च में टारगेट को पूरा करने व लाभ के लिये कंपनी कार्य अररभ होना आवश्यक है, तेतुलमुडी पैच में उपस्थित मजदूर सह बंद समर्थक प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने की बात कही है।

Share This Article