चिराग की पार्टी में शामिल हुए हत्या-अपहरण के आरोपी खान ब्रदर्स.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : तीन बड़े बाहुबली नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखानेवाले  लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान ने अब कुख्यात अपराधी खान ब्रदर्स रईस और अयूब खान को पार्टी में शामिल करा लिया है. उन्होंने कहा, ‘इससे पार्टी सीवान में मजबूत होगी. 2025 में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा.वह कहां से चुनाव लड़ेंगे इसकी घोषणा नहीं की गई. खान ब्रदर्स के पार्टी में शामिल होने से NDA में सीटों का गणित उलझ सकता है. दोनों का जहां प्रभाव है वहां सालों से BJP-JDU लड़ती रही है. ऐसे में इनके आने सीटों को लेकर पेंच फंस सकता है.

सीवान के बाहुबली शहाबुद्दीन की मौत के बाद सीवान में खान ब्रदर्स का दबदबा है.. खान ब्रदर्स के खिलाफ मर्डर, लूट, किडनैपिंग, रंगदारी के दर्जनों केस दर्ज हुए। ज्यादातर केस सीवान के सिसवन, हुसैनगंज, पचरुखी, रघुनाथपुर और मांझी पुलिस स्टेशन में दर्ज हैं.रईस खान और अयूब खान की गिनती भी कभी शहाबुद्दीन के करीबियों में होती थी. बाद में खान ब्रदर्स के रास्ते अलग हुए और दोनों भाइयों ने अपना गैंग खड़ा किया. खान भाइयों के पिता मोहम्मद कमरूल हक रघुनाथपुर सीट से सपा के टिकट से चुनाव लड़े.इस सीट से शहाबुद्दीन के करीबी विक्रम कुंवर भी RJD के टिकट पर मैदान में थे. चुनाव में कमरूल हक का अपहरण हो गया. इसका आरोप शहाबुद्दीन पर लगा. इस घटना के बाद खान ब्रदर्स ने शहाबुद्दीन से बगावत कर दी. इसके बाद दोनों के बीच सीवान में दबदबा कायम करने के लिए गैंगवार शुरू हो गया.

विधान परिषद चुनाव के दौरान हलफनामे में रईस खान ने अपने खिलाफ मर्डर, किडनैपिंग और दूसरे अपराध सहित 12 केस की जानकारी दी थी. भाई अयूब भी कई मामलों में वांटेड है. दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

Share This Article