सिटी पोस्ट लाइव : BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पिछले 15 दिनों से आमरण अनशन करनेवाले जन सुराज के सूत्रधार आज गंगा स्नान करेगें.अपने समर्थकों के साथ गंगा स्नान करने के बाद प्रशांत किशोर अपना आमरण अनशन ख़त्म कर देगें.गौरतलब है कि बुधवार से पटना हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हो पाई…आज गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई शुरू ही सकती है और कोर्ट का कोई निर्देश या फैसला आ सकता है.गौरतलब है कि प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. ये अपील की है कि जब तक री-एग्जाम न हो जाए, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाए.
जनसुराज के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और खान सर की ओर से भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. इसमें री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यथियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है.जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 14 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. गुरुवार को 15वें दिन दोपहर 2 बजे वो अपना अनशन LCT घाट स्थित जनसुराज आश्रम (कैंप) में तोड़ेंगे. ‘युवाओं और जनसुराज परिवार के सम्मान में पीके अपना अनशन समाप्त कर सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा करेंगे.’ BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को प्रशांत किशोर बीते 13 दिनों से अनशन पर थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 7 जनवरी को मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट कराया गया था.
अस्पताल में पीके से BPSC कैंडिडेट्स मिलने भी पहुंचे थे। कैंडिडेट्स ने पीके से अनशन खत्म करने की अपील की थी। लेकिन पीके ने कहा था कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा. 11 जनवरी यानी शनिवार की शाम पीके को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.हाईकोर्ट में आज सुनवाई शुरू होगी और आज ही पीके अपना अनशन तोड़ेगें.उन्होंने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कोर्ट से छात्रों के हितों की रक्षा वाला फैसला आएगा.