सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के चर्चित IPS अधिकारी शिवदीप लांडे के इस्तीफे को आखिरकार मंजूरी मिल गई है.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. इसकी अधिसूचना राष्ट्रपति भवन से जारी कर दी गई है.आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने रिजाइन करने की घोषणा की थी. अब राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर किया है.शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनकी फाइल पटेल भवन के अलग-अलग विभागों में घूम रही थी.
आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने वाले शिवदीप लांडे का तबादला 9 अक्टूबर को कर दिया गया था तब पूर्णिया के पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस शिवदीप लांडे की जगह भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश राठी को पूर्णिया की कमान सौंप दी गई थी.इसके बाद भारतीय पुलिस सेवा 2006 बैच के अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद शिवदीप लांडे को पूर्णिया रेंज के आईजी पद से मुक्त कर दिया गया था उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी दी गई थी.
शिवदीप लांडे नौकरी छोड़ने के वावजूद बिहार में बने रहने का ऐलान कर चुके हैं.ऐसा माना जा रहा है कि वो राजनीति में जा सकते हैं.उनके जन-सुराज में जाने को लेकर भी अटकलों का बाज़ार गर्म था जब उन्होंने इस्तीफा दिया था.हालांकि उन्होंने राजनीति में जाने की खबरों का खंडन किया था.नौकरी से इस्तीफा के बाद बिहार की सेवा करने का ऐलान करनेवाले शिवदीप लांडे कैसे बिहारियों की सेवा करेगें, किसी को इस बात का अंदाजा नहीं है.