सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी कोदरर्जन्ना के रहने वाले मां बीबी रोशन और बेटी जुली खातून को मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल मां के पति मो अफसार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुजसर और मुजसर का भतीजा, मुजसर की पत्नी, मुजसर का सास, चारों घर में घुस कर पत्नी और बेटी को सर फोड़कर बुरी तरह घायल कर दिया और घर में रखा हुआ पैसा भी लेकर जबरदस्ती चला गया। और बताया कि सहुत के बेटे से मेरे बेटी का शादी हुआ था, उनका बेटा मेरी बेटी को खाना खर्चा बंद कर दिया इसके वजह से 3 साल से केस चल रहा है और मेरी बेटी का पति दूसरा शादी कर लिया है।
केस होने के कारण उन लोग 2, 3 महीना में हमेशा धमकी देते रहता है कि केस उठाओ नहीं तो जान से मार देगें। घायल बेटी के पिता इन सब मामलों को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी को कई बार मौखिक बताया। जहां आज घायल के पिता किसी काम को लेकर सुबह ही साहिबगंज आया हुआ था इसी बीच घर में घुसकर उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया। जहां मुफस्सिल थाना प्रभारी आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और घायल मां, बेटी को चिकित्सा इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उपचार किया। मुफस्सिल थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।