पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने मकर संक्रांति पर लिया पतंगबाजी का आनंद

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
भगवान सूर्य के दक्षिण से उत्तरायण होने पर भारतवर्ष के उजाले में वृद्धि के प्रतीक नव वर्ष के प्रथम पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को नारायणी चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जग जीवन नगर स्थित विशेष बच्चों की पहला कदम स्कूल में मकर संक्रांति के अवसर पर बड़े बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत ही शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे पतंग उड़ाना विशेष रूप से शामिल था। आज बच्चो ने दही चुड़ा और तिल कूट का लुत्फ उठाया।

पहला कदम की संचालिका अनिता अग्रवाल कहा कि सदैव यह कोशिश रही कि कोई भी दिव्यांग बच्चों की जिंदगी में किसी भी पर्व की खुशी की कमी न रहे और आज उसी का प्रयास व परिणाम है कि समाज के प्रतिष्ठित और सम्मानित वर्ग इन दिव्यांग बच्चो को अपने साथ खुशी में शामिल कर रहे है। सभी शिक्षकों ने मकर संक्रांति के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भगवान सूर्य इनके जीवन में अपार खुशिया लाये।

Share This Article