आरके सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में शामिल होने पहुंचे दिलीप जायसवाल

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना/भोजपुर। राजधानी पटना में राजनेताओं के घर मकर संक्रांति को लेकर दही-चूड़ा का आयोजन किया जा रहा है। 13 जनवरी को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, 14 जनवरी को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जदयू कार्यालय में दही-चूड़ा का आयोजन किया गया था। जबकि आज 14 जनवरी को पूर्व सांसद आरके सिन्हा के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल होने पहुंचे दिलीप जायसवाल ने अपने विचार साझा किए।

उन्होंने कहा, “बहुत खुशी हो रही है कि आरा जिले के बहियारा गांव में आने का अवसर मिला। यहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित हैं।” जायसवाल ने कहा, “आरके सिन्हा का स्नेह ही है जो इस मकर संक्रांति के मौके पर सभी को यहां एकत्रित करता है। मैं शुभकामनाएं देता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हमारे मार्गदर्शक आरके सिन्हा स्वस्थ रहें।”

उन्होंने आरके सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “समाज को आगे बढ़ाने और हर परिस्थिति में सेवा करने का उनका प्रयास सराहनीय है। चाहे बाढ़ हो या ठंड का मौसम, उन्होंने हमेशा अपनी जिम्मेदारी निभाई है।” अंत में जायसवाल ने कहा, “हम सभी इनकी सेवा भावना और आदर्शों को सम्मानपूर्वक देखते हैं।”

Share This Article