Misa ने कहा, Nitish के लिए दरवाज़े खुले, खरमास बाद शुभ काम होते हैं, BJP ने दिया यह जवाब

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ली चुटकी

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: आरजेडी सांसद मीसा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों पर कल प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई भी चीज असंभव नहीं होती है और मकर संक्रांति के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। साथ ही, मीसा ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमेशा राबड़ी आवास के दरवाजे खुले हैं।

बिहार में सियासी हालात को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच मीसा भारती ने यह बयान दिया। नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी को लेकर सवाल पूछे जाने पर मीसा ने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस समय इस विषय पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मकर संक्रांति के बाद कई बार सियासी उलटफेर देखने को मिला है।

मीसा ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। जब भी वह आना चाहें, उनका स्वागत किया जाएगा। बीजेपी ने मीसा भारती के इस बयान पर चुटकी ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि महागठबंधन सपने देख रहा है। एनडीए अपने लक्ष्य की तरफ काफी आगे निकल चुका है।

मीसा भारती के बयान कि खरमास के बाद शुभ काम होते हैं, राजनीति में कोई स्थाई नहीं होता है पर दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि लालू परिवार में अलग-अलग लोग अलग-अलग सपने रोज देखते हैं। लालू प्रसाद यादव का बयान कुछ और होता है। बेटे का बयान कुछ और होता है और बेटी का कुछ और। उन्होंने कहा कि अच्छा है ये लोग सपना देखते रहें और हम लोग काम आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।

Share This Article