सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजधानी पटना समेत पुरे प्रदेश में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव आ गया है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण सर्द पछुआ हवा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से आठ डिग्री का अंतर बना हुआ है. अगले 48 घंटों में मौसम और बिगड़ सकता है. तापमान में अंतर होने के कारण लोगों को दिन में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण घना कोहरे के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है.
ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. पछुआ हवा के कारण निरंतर तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मकर संक्रांति पर लोगों को स्नान पूजा में परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार की अल सुबह से घने कोहरे के कारण सड़कों पर अंधेरा पसरा रहा.घने कोहरे के कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पूरे दिन धूप दिखाई नहीं देने से महिला, वृद्ध व बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी. मौसम विभाग ने ठंड से बचाव के लिए अपने-अपने घरों में या तो रजाई, कंबल में दुबके रहे या अलाव या हीटर आदि का सहारा लेते रहने की सलाह दी है. रात में ठंड की अधिकता हो सकती है. पहाडी ईलोकन में बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. जिससे रात ज्यादा सर्दिली होगी. कोहरा का असर रहेगा. धीमी गति की पछुवा चलेगी