सिटी पोस्ट लाइव
रांची । जेएसएससी सीजीएल आंदोलन पर सम्मानित युवा नेता देवेन्द्र नाथ महतो पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज और अन्य मामला पर सोमवार को पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल झारखंड से किया मुलाकात। विगत 16 दिसम्बर 2024 को जेएसएससी कार्यालय के समक्ष सीजीएल धांधली मामले पर शांतिपूर्ण घेराव में बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने वाले पुलिस प्रशासन पर कानूनी कार्रवाई हेतु पांच सदस्य छात्र प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर गैर कानूनी तरीके से लाठीचार्ज का साक्ष्य सौंपा।
साक्ष्य में पेन ड्राइव में दो वीडियो फुटेज जिसमें पहला वीडियो नामकुम अरक संतोष कुमार समेत दर्जनों पुलिस सम्मानित युवा नेता देवेंद्र नाथ महतो के वदन पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज तथा दूसरा वीडियो आंदोलन का शुरूआती से लेकर लाठीचार्ज तक वीडियो फुटेज सौंपा गया जिससे साफ दिख रहा है नामकुम थाना अरक संतोष कुमार इशारे से छात्रों को भड़का रहें हैं तथा उनके साथ दर्जनों पुलिस सम्मानित युवा नेता देवेन्द्र नाथ महतो को टारगेट करके भीड़ से जबरन खींचकर बाहर निकाला और चारों तरफ से घेर कर बेहरमी से लाठीचार्ज करके बाल में पकड़कर घसीटते हुए चोटिल अवस्था में पुलिस वैन पर पटक दिया गया।
फोटोग्राफ, पेपर कटिंग का प्रिंटआउट सौंपा गया, महामहिम राज्यपाल मामला को गंभीरता से लेते हुए घटना की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया उक्त जानकारी छात्र आंदोलनकारी चंदन कुमार रजक ने दिया। मौके पर जेएलकेएम केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि जेएसएससी कार्यालय के लगभग 2 किलोमीटर दूर नामकुम बाजार मैदान के नजदीक उसी मामले पर एकजुट होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे उसी मामले प सीआईडी जांच तेज हो गई है। तथा माननीय हाई कोर्ट रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगाया है ।
मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने जेपीएससी अध्यक्ष पद नियुक्त जल्द से जल्द नियुक्ति करने और जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने में पहल करने आग्रह किया। मौके पर शिक्षिका बबीता कुमारी ने बताई कि देवेन्द्र नाथ महतो वर्तमान झारखंड प्रदेश का सबसे बड़ा कट्टर आंदोलनकारी सम्मानित युवा नेता हैं , घटनास्थल क्षेत्र रांची में लोकसभा चुनाव में जेल के अंदर से सम्मानजनक डेढ़ लाख जनमत प्राप्त किया है विधान सभा चुनाव में भी सिल्ली क्षेत्र से खूब चर्चित रहे लगभग 42000 जनमत प्राप्त किया है, देवेन्द्र नाथ महतो झारखंडी आदिवासी मूलवासी शोषित वंचित पीड़ितों को न्याय करने वाला का नाम है देवेंद्र नाथ महतो।
देवेन्द्र नाथ महतो के ऊपर लाठीचार्ज मतलब समस्त झारखंडियों के ऊपर लाठीचार्ज है, सरकार देवेंद्र नाथ महतो के ऊपर लाठीचार्ज करके झारखंडियों के आवाज को दबाना चाहती है इसलिए महामहिम राज्यपाल महोदय से न्याय की उम्मीद है। पांच सदस्य प्रतिनिधि मंडल में केंदीय वरीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो, छात्र चंदन कुमार रजक, राजीव कुमार,लक्की रामू राज, शिक्षिका बबीता कुमारी थे।