सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । जिला के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकरपुर पंचायत में 35 वर्षीय पिंटू कुमार नायक की बीती रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने घर में सो रहे पिंटू कुमार नायक को दो गोली मारी। एक गोली बायें कनपटी पर तथा दूसरी गोली सीने में मारी। घटना को अंजाम देकर दोनों अपराधी फरार हो गए।
हजारीबाग ट्रेजरी में असिस्टेंट अकाउंटेंट पर कार्यरत थे – मृतक पिंटू कुमार नायक करीब एक डेढ़ वर्ष पूर्व हजारीबाग जिला के ट्रेजरी में बतौर असिस्टेंट अकाउंटेंट पर बहाल हुए थे। पिंटू रविवार को छुट्टी होने के कारण अपने घर मधुकरपुर के ऊपर टोला में घर पर सो रहा था। रात करीब ग्यारह बजे दो लोग छत होते हुए घर में शामिल हुए। गोली मारी। आवाज सुनकर बरामदे में सो रहे पिंटू कुमार नायक के पिता सकुल साव की नींद खुली। दो लोगों को छत की ओर भागते देखा। मां बगल के कमरे में सोई थी। घटना की सूचना पाकर कसमार थाना पहुंंची। जख्मी पिंटू को जरीडीह अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।