हाड़ी जाति विकास मंच ने किया शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
धनबाद के भूली में स्थित शांति वाटिका में हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला कमिटी के नवगठित जिला कमिटी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप से हाड़ी जाति विकास मंच के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनूपलाल हरि उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने बाबा साहब के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर किया।

तत्पश्चात धनबाद जिला कमिटी के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, माला एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बोकारो जिला से आए महिला समिति के सदस्यों को भी धनबाद जिला कमिटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का सभा अध्यक्ष बंटी कुमार हरि एवं संचालन राजू हरि ने किया। इस चुनाव के प्रवेक्षक संजय कुमार हरि थे। पूरे धनबाद जिला हाड़ी जाति विकास मंच के लोगों ने सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष डब्लू हाड़ी कार्यकारणी अध्यक्ष, सुभाष हाड़ी, सचिव बच्चन हरि, कोषाध्यक्ष मानिक हाड़ी, संगठन मंत्री राजू हरि, प्रवक्ता राजू हाड़ी चुने गए ।

चुने गए पदाधिकारियों का प्रदेश से आये पदाधिकारियों ने सभी को प्रशस्ति पत्र, माला एवं अंगवस्त्र देकर धनबाद जिला के नवगठित पदाधिकारियों के रूप में मनोनीत किया गया । साथ ही धनबाद जिले से चार पदाधिकारियों को प्रदेश में जगह दी गई जिसमें प्रकाश हरि प्रदेश युवा सचिव, सुनील हरि प्रदेश सह सचिव, कालो हरि प्रदेश संगठन सचिव, हीरालाल कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगीना हरि, बिरजू राम, संजय राम, गोपाल राम,सुधीर कुमार हरि, शशि भूषण हरि, शैलेन्द्र राम, विशाल राम, भोला प्रसाद हरि, बोकारो जिला कमिटी,महिला कमिटी,साहेबगंज महिला कमिटी, देवघर जिला कमिटी, रामगढ़ महिला कमिटी, गिरिडीह जिला कमिटी, दुमका जिला कमिटी, गोड्डा जिला कमिटी के गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Share This Article