डीसी ने तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक की लंबित योजनाओं को पूरा करने के दिए गए निर्देश

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय सभागार में तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग,लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,भवन निर्माण जैसे अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

बैठक में उपायुक्त को गोंदलपुरा में ब्रिज के निर्माण में आ रही समस्या से अवगत कराया गया जिस उपायुक्त ने विधायक, स्थानीय मुखिया से समन्वय बनाकर कार्य की गति को आगे बढ़ाने की बात कही। बैठक में पेयजल विभाग को नए बन रहे सड़क पर समय समय पानी की छिड़काव करने निर्देश दिया गया। बैठक में जिला परिषद के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को निदेशित किया कि अपने अधीनस्थ कार्यरत कांट्रेक्टर्स के साथ बैठक कर क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा कीजिये।

जिनका प्रोग्रेस कम है उसका रिपोर्ट कीजिये। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विधायक से समन्वय बनाकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया तथा जो कार्य अपूर्ण है उनपर आवश्यक गति लाकर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि अगर किसी योजना में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो उसकी सूचना देना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त नैंसी सहाय के अलावे उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, विद्युत, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल सहित कई अन्य तकनीकी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article