सिटी पोस्ट लाइव : सत्ताधारी दल के नेता नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चल रही अटकलों को विराम देने में जुटे हैं.लेकिन आरजेडी नेता अटकलों को हवा देने में जुटे हैं.एकबार फिर से मिसा भारती ने बड़ा बयान दे दिया है.राबड़ी आवास पर आयोजित चुरा दही भोज के दौरान जब मिसा भारती से पूछा गया कि क्या सीएम नीतीश राबड़ी आवास चूड़ा-दही खाने आएंगे? उनको बुलावा गया है, इस पर मीसा भारती ने कहा कि उनको बुलाने की क्या आवश्कता क्या है, वो तो परिवार के सदस्य हैं उनको खुद आना चाहिए. वो हमारे गर्जियन के तौर पर रहे हैं. उनको अलग से निमंत्रण देने की कोई आवश्कता नहीं है.
मीसा भारती से पूछा गया कि बिहार की राजनीति में बदलाव आनेवाला है. उन्होंने कहा कि, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है.उन्होंने कहा कि जिस तरह की चर्चा मीडिया में चल रहा है उसके हिसाब से फिलहाल कुछ भी कहना सही नहीं है. कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. धैर्य रखना चाहिए.गौरतलब है कि लालू यादव ने बीते दिन कहा था कि अगर सीएम नीतीश राजद में आते हैं तो वो उनका स्वागत करेंगे इसको लेकर जब उनसे पूछा गया कि क्या नीतश जी साथ आएंगे, लालू जी ऑफर भी दिए हैं तो उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता…लेकिन राजनीति में कुछ भी संभव हो सकता है.
।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ राजद के फिर से हाथ मिलाने की अटकलबाजी पिछले करीब एक महीने से बिहार की सियासत में सर्वाधिक चर्चा के केंद्र में है. मकर संक्रांति के बाद यानी खरमास समाप्त होते ही नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों के फिर से साथ होने की खबरें लगातार चर्चा में हैं. लेकिन सीएम नीतीश के नाम पर लालू परिवार में घमासान मचा हुआ है. नीतीश कुमार को लेकर साथ विधानसभा चुनाव में उतरने पर जहां लालू यादव सॉफ्ट रुख अपनाते दिख रहे हैं, वहीं तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का रुख सीधे उल्टा है. इन सबसे अलग लालू की बेटी मीसा भारती ने नीतीश को लेकर अलग किस्म के सियासी संकेत दिए हैं. इस बीच मंगलवर को तेज प्रताप यादव ने भी कहा कि हमें उनको इनविटेशन देने का कोई मन नहीं है और हम उनको 10 नंबर यानी राबड़ी आवास में इंट्री करने भी नहीं देंगे
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने तो यहाँ तक कह दिया कि नीतीश कुमार अगर साथ आते हैं तो कांग्रेस अपने हिस्से की सीटें भी छोड़ने को तैयार है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जल्द फैसला लेना चाहिए.वो गोडसे समर्थकों के साथ असहज हैं, उन्हें समाजवादियों के साथ आ जाना चाहिए.इंडिया गठबंधन के नेताओं के बयान से साफ़ है कि अंदर अंदर सियासी खिचड़ी पाक रही है.कांग्रेस पार्टी ने भी नीतीश कुमार को खुला ऑफर दे दिया है.सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने नीतीश कुमार, शरद पवार, शिंदे और mamata बनर्जी को संदेश दे दिया है कि आपलोग खुद तय कर लीजिये कौन पीएम बनेगा.