पटना ने गया को 35 रन से हराकर फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में बनाई जगह

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पटना ने गया को 35 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। पटना की टीम ने 187 रन बनाकर गया को 152 रनों पर सीमित कर दिया। पटना के कप्तान आकाश राज ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बल्ले से 60 रन और गेंद से पांच विकेट हासिल किए। उनके अलावा कुमार रजनीश ने 28, मंगल महरुर और सूरज कश्यप ने 25-25 रन बनाकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

गया की ओर से वाचस्पति ने तीन विकेट, निक्कू सिंह ने दो विकेट और सुमन तथा आदित्य ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में, गया की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे 20.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर केवल 152 रन ही बना सकी। गया के लिए आलोक ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए, जबकि रंजन ने 30 और राहुल ने 22 रन का योगदान दिया।

पटना की तरफ से आकाश राज ने 5 विकेट, सकीबुल गनी और सूरज कश्यप ने दो-दो विकेट, और पवन कुमार ने एक विकेट लिया। इस प्रकार, पटना ने 35 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के अंपायर राजेश यादव और सुफी खान थे, जबकि स्कोरिंग चंदन और कमेंटेटिंग जितेंद्र प्रसाद और नवीन कुमार ने की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार झब्बू राय द्वारा आकाश राज को दिया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम कुमारी अनुपम और डुमरांव महाराज कुंवर चंद्र विजय सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद को बल्ले से हिट करके किया। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य, सेठ छन्नू लाल, डॉक्टर तनवीर फरीदी, दीपक सिंह, झाबुआ राय, डॉक्टर श्रवण तिवारी, गणेश यादव, राम इकबाल उर्फ मंत्रीजी, पूर्व सैनिक विद्यासागर चौबे, सैफ अंसारी, फसीह आलम, इंद्र प्रताप सिंह, गोपाल त्रिवेदी, संजय अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद थे।

बक्सर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार राय ने अतिथियों को मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया। कल का मैच पूर्व मध्य रेलवे दानापुर और फैज एकादश बक्सर के बीच खेला जाएगा।

Share This Article