साइबर अपराधों के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

पटना। आर्थिक अपराध की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें बिहार के 300 से अधिक युवक विदेशों में फंसे हुए हैं। इन युवकों को बिहार के ट्रैवल एजेंट्स ने विदेश भेजा, जहां वे साइबर अपराध के शिकार हो गए। अब उनकी रिहाई के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आर्थिक अपराध इकाई की जांच में यह सामने आया कि ट्रैवल एजेंट्स इन युवकों को विदेश भेजने के बाद पाकिस्तान और चीन के एजेंट्स द्वारा उनसे साइबर अपराध कराए जा रहे थे। इसके बाद एजेंसी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और 300 से अधिक युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए दूतावास स्तर से भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिहार में यह लिंक खोला जा रहा है, जहां कई ट्रैवल एजेंट्स पाकिस्तान और चीन के कनेक्शंस से जुड़े हुए हैं। ये एजेंट्स बिहार के युवाओं को विदेश भेजते हैं, और वहां उन्हें साइबर अपराधियों द्वारा प्रशिक्षित किया जाता है। आर्थिक अपराध इकाई इस मामले में त्वरित और बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

Share This Article