सिटी पोस्ट लाइव
पटना। पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। केंद्रीय विधि मंत्रालय ने इस संबंध में कल रात अधिसूचना जारी की। चार दिन पहले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने यह सिफारिश की थी कि पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाया जाए, और इसके बाद केंद्र सरकार को इस सिफारिश के आधार पर नोटिफिकेशन भेजा गया था।
विधि मंत्रालय ने कल रात इस सिफारिश के आधार पर अधिसूचना जारी करते हुए विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया। इसके साथ ही, पटना हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश आशुतोष कुमार को पटना हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। इस बारे में भी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि 29 मार्च 2023 को केंद्र सरकार ने विनोद चंद्रन को पटना हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया था, और तब से वह इस पद पर कार्यरत थे।