मंत्री के भाई की गुंडागर्दी,मजदूर को अगवा कर लिखवा ली उसकी जमीन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बेतिया में दिहाड़ी मजदूर को अगवा करने के मामले में पुलिस एक्शन में है.गौरतलब है कि दिहाड़ी मजदूर को अगवा कर  बिहार सरकार के मंत्री रेनू देवी के भाई ने उससे जबरन जमीन लिखवा लिया था.पुलिस के अनुसार  आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हो गयी है. मुख्य आरोपी के फॉर्च्यूनर को जेसीबी से खींचकर पुलिस ले गयी. पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नु समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम तैयार गयी है. एसडीपीओ विवेक दीप इस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन ने इस अपहरण मामले में कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया है आरोपी पिन्नु के संभावित ठिकानों पर छापामारी जारी है.  जिस चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया था उसे गुलाबबाग से पुलिस ने जब्त कर लिया. जेसीबी के जरिए फॉर्च्यूनर कार को खींचकर पुलिस ले गयी. इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि जब्त चार पहिया वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. उसकी भी तकनीकी जांच करायी जा रही है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. अभी भी आरोपी फरार पाये गये है मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां महनागनी स्थित एक राइस मिल से दिहाड़ी मजदूर को अगवा कर लिया गया था. घटना CCTV में कैद हो गयी. जहां एक मजदूर को कार में जबरन बैठाकर ले जाता एक शख्स दिखा. जिसके हाथ में पिस्टल था. इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया था और वीडियो फुटेज दिखाते हुए एक मंत्री के भाई पर आरोप लगाए थे. पिस्टल के नोंक पर जबरन जमीन लिखवाने का उन्होंने दावा किया था.

Share This Article