BPSC Re-Exam : राज्यपाल से मिलने के बाद छात्र गदगद, मिल सकती है खुशखबरी

प्रशांत किशोर से आमरण अनशन खत्म करने की अपील

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को फिर से कराने की मांग को लेकर आज BPSC अभ्यर्थियों ने राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान से मुलाकात की। अभ्यर्थियोंं का प्रतिनिधिमंडल महामहिम से मिला और छात्रों ने अपनी तकलीफ़ उन्हें बताई। राज्यपाल से मिलकर जब 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बाहर निकला, तो यह साफ़ दिख रहा था कि छात्र संतुष्ट थे और उम्मीद से भरे थे। छात्रों ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में बताया कि राज्यपाल ने उनकी एक-एक बात बहुत ही ध्यान से सुनी और यह आश्वासन दिया कि वे पूरे मामले को देखेंगे और उचित निर्देश जारी करेंगे।

अभ्यर्थियों ने कहा कि अब वे जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर से यह अनुरोध करते हैं कि वे अपना आमरण अनशन तोड़ दें, क्योंकि राज्यपाल ने हमारी बात सुनी है और सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग को उचित निर्देश देने का भरोसा जताया है। गवर्नर आरिफ़ मोहम्मद खान से मुलाकात के बाद छात्र संतुष्ट दिखे। उनके साथ मौजूद पूर्व आईपीएस अधिकारी और जन सुराज के नेता आनंद मिश्रा ने भी उम्मीद जताई कि सरकार और छात्रों के बीच जारी गतिरोध का कोई समाधान अब राज्यपाल के हस्तक्षेप के बाद निकल सकता है।

आनंद मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल ने जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की गिरती सेहत पर चिंता जताते हुए उनसे आमरण अनशन तोड़ने का अनुरोध किया है। हालांकि, आनंद मिश्रा ने यह साफ़ नहीं किया कि प्रशांत किशोर अपना आमरण अनशन खत्म कर सकते हैं या वे अपना आमरण अनशन जारी रखेंगे। आनंद मिश्रा ने सिर्फ़ इतना ही कहा कि राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से आमरण अनशन खत्म करने का अनुरोध किया है, लेकिन अब प्रशांत किशोर अनशन खत्म करेंगे या नहीं। यह फ़ैसला तो उन्हें ही लेना है।

Share This Article