सिटी पोस्ट लाइव
पटना: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर आज अपना आमरण अनशन खत्म कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों को लेकर प्रशांत किशोर की बात राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान से हुई है। इसके बाद राज्यपाल रीएग्ज़ाम की मांग को लेकर अभ्यर्थियों से मिल सकते हैं और उनकी बात सुन सकते हैं।
अभ्यर्थियों और राज्यपाल की इस मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर अपना आमरण अनशन खत्म कर सकते हैं। प्रशांत किशोर लगातार यही मांग दोहरा रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बस एकबार बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिल लें, मैं आमरण अनशन खत्म कर दूंगा। हालांकि, सीएम तो नहीं मिले, लेकिन राज्यपाल ज़रूर बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधमंडल से मिलने के लिए तैयार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक इसके बाद प्रशांत किशोर अपना अनशन खत्म कर सकते हैं। राजपाल आरिफ मोहम्मद खान की पहल के बाद प्रशांत किशोर आज बीपीएसी अभ्यर्थियोंं के साथ बैठक करके फैसला लेंगे। आरिफ मोहम्मद खान ने प्रशांत किशोर से कहा है कि आप प्रतिनिधिमंडल भेजें। मिलकर समाधान करेंगे और आप अपना आमरण अनशन खत्म करें। राज्यपाल की इसी अपील के बाद आज प्रशांत किशोर की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है। इसमें अनशन खत्म होने पर फैसला होगा।
बता दें कि प्रशांत किशोर दो जनवरी से आमरण अनशन पर है। उनकी मांग है कि सरकार 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर पूरे बिहार में फिर से परीक्षा कराए।