RJD के प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में कई नेता, जानिये कौन लेगा जगदानंद सिंह की जगह.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : आरजेडी को बहुत जल्द नया प्रदेश अध्यक्ष मिलनेवाला है. आलोक मेहता मंगनी लाल मंडल रणविजय साहू मोहम्मद इजराइल मंसूरी कुमार सर्वजीत और शिवचंद्र राम  प्रदेश अध्यक्ष की रेस में हैं.सूत्रों के अनुसार ऐसे नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाएगा जो लालू यादव और तेजस्वी यादव दोनों की पसंद हो.मेहता सबसे प्रबल दावेदार थे, लेकिन अब जिस तरह से उनके ऊपर ईडी का शिकंजा कसा है, वो परेशां हैं.हालांकि उनका दागी होना उनके रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकता..पटना में 18 जनवरी को होनेवाली आरजेडी  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की में सांगठनिक चुनाव के संदर्भ में चर्चा संभावित है.

उत्तराधिकारी के चयन में जगदानंद की अहम् भूमिका रहेगी. जगदानंद की कसौटी पर खरे नेताओं में एक मंगनी लाल मंडल भी हैं. राजद और जदयू में उनका विचरण समान भाव से रहा है.चर्चा है कि इस बार राजद में आए तो बड़ा दायित्व मिलेगा. इसका कारण समाजवादी पृष्ठभूमि व अनुभव के साथ उनका अति पिछड़ा वर्ग से होना भी है. लोकसभा के चुनाव में कुशवाहा समाज को अपने पाले में करने के प्रयास में लालू कुछ हद तक सफल भी रहे.इसी वजह से आलोक  मेहता पहली पसंद हैं. पिता तुलसीदास मेहता के समय से ही लालू परिवार से घनिष्ठता भी है और संसद से लेकर राज्य मंत्रिमंडल तक कामकाज का अनुभव भी है.

प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू भी रेस में हैं. मोरवा से विधायक हैं.मोरवा उत्तर बिहार का अंश है, जहां वैश्य समुदाय के बीच राजद की कभी गहरी पैठ थी. साहू उसी समाज से हैं. उत्तर बिहार से ही कांटी के विधायक मो. ईसराइल मंसूरी की भी चर्चा है.मुसलमानों में जन सुराज पार्टी की सेंधमारी की आशंका से पसमांदा समाज से आने वाले ईसराइल का नाम आगे बढ़ा है. मुसलमानों में पसमांदा की जनसंख्या सर्वाधिक है.मंत्री रह चुके कुमार सर्वजीत और शिवचंद्र राम भी दौड़ में हैं. पासवान और रविदास समाज से आनेवाले ईन दोनों नेताओं की  हिस्सेदारी अनुसूचित जाति में सर्वाधिक है.सर्वजीत तेजस्वी और लालू यादव दोनों के भरोसेमंद हैं

Share This Article