भाजपा विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के बाहर फायरिंग

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
धनबाद के झरिया में भाजपा विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर शनिवार की सुबह बदमाशों ने हमला कर दिया। यह हमला कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में सुबह करीब 5 बजे हुआ। हमलावरों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और कंप्यूटर समेत कई सामान भी चुरा लिए। हालांकि, पुलिस को फायरिंग की कोई सूचना नहीं मिली है,लेकिन मौके पर फायरिंग के निशान मिले हैं। विधायक रागिनी सिंह ने इस घटना को विरोधियों की साजिश बताया है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा उन्हें डराने, धमकाने और रोकने का प्रयास किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम भी उनके कार्यालय के बाहर स्टाफ के साथ मारपीट की गई थी, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि यह हमला किसने और किस मकसद से किया।

Share This Article