तेजस्वी यादव लुटेरे हैं, नित्यानंद राय का ने कसा तंज!

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव लुटेरे हैं, घोटाले के लुटेरे हैं, संपत्ति और जमीन के लुटेरे हैं। नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए यह भी कहा कि तेजस्वी यादव को बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके माता-पिता के समय सीतामढ़ी में हुए घोटाले में बच्चों का दूध तक बेच दिया गया था, जिससे कई बच्चे मर गए थे।

नित्यानंद राय ने आगे कहा कि,”तेजस्वी यादव अपने माता-पिता से जो संस्कार सीखे हैं, वही अब बिहार को दे रहे हैं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का समर्थन कर बिहार की जनता को धोखा देने का प्रयास किया है। 2025 में फिर से लुटेरों के हाथ में बिहार देने की साजिश है, लेकिन बिहार की जनता अब उन्हें पहचान चुकी है।”

वहीं दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए बिहार में डीके टैक्स की बात कर रहे हैं और इस तरह के आरोपों का उद्देश्य सिर्फ ध्यान भटकाना है। तेजस्वी यादव द्वारा यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार थक चुके हैं और रिटायर्ड अधिकारी सरकार चला रहे हैं, उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले तो तेजस्वी को अपने पिताजी को घर से बाहर निकालने के लिए कहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार बिहार के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं और उनके हर कदम से बिहार को फायदा हो रहा है।

Share This Article