सिटी पोस्ट लाइव :सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद अब आम्रपाली के प्रॉजेक्ट्स के तीन से चार हजार घरों बुकिंग को रद्द किया जाएगा. माना जा रहा है कि ये ब्लैक मनी से खरीदी गईं अघोषित प्रॉपर्टी हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आम्रपाली परियोजनाओं में गैर कब्जे वाले फ्लैट बेचने को कहा है.बेनामी फ्लैट्स की बुकिंग रद्द करने की तैयारी शुरू हो गई है. अब इनकी अंतिम सूची जारी की जाएगी.ऐसे फ्लैट को बकाया पैसा न मिलने के बावजूद सरकारी एजेंसी एनबीसीसी ने अपने स्तर पर पूरा किया है. अब इनकी बुकिंग कराने वाले लोग पजेशन लेने नहीं आ रहे हैं.
अदालत के रिसीवर के तौर पर नियुक्त अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमानी ने कोर्ट को बताया है कि तीन से चार हजार फ्लैटों के खरीदार बार-बार आग्रह के बावजूद पजेशन लेने के लिए नहीं आए हैं. चर्चा है कि ये ऐसे लोगों के फ्लैट हैं, जिनके जरिये ब्लैक मनी का यूज किया गया था. अब वे सामने आने से बच रहे हैं. कुछ फ्लैट ऐसे भी होने का अनुमान है जो बिल्डर ने कागजों में ही बुकिंग हुए दिखा दिए, लेकिन उन्हें किसी ने बुक नहीं किया था. लिहाजा इन्हें लेने के लिए अब कोई नहीं आ रहा है.
एक तरफ जहां बुलाने पर भी पजेशन लेने वाले सामने नहीं आ रहे हैं तो ऐसे भी बायर्स की बड़ी संख्या है, जो अधिकांश पेमेंट दे चुके हैं और लंबे समय से घर का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे खरीदारों को केवल तारीखें ही मिल रही हैं. लोगों का कहना है कि सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो पूरा पेमेंट कर चुके हैं. बार-बार आम्रपाली कोर्ट रिसीवर ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उनके फ्लैट की रजिस्ट्री का डेट नहीं मिल रहा है.